According to former Indian paceman Venkatesh Prasad the bowling attack comprising of Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Ishant Sharma, and Bhuvneshwar Kumar is the best at present. While Bhuvneshwar Kumar has struggled aplenty with injuries of late, the rest three are relatively active.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा है टीम इंडिया का वर्तमान पेस अटैक शानदार लगता है और साथ ही उन्होने इसे दुनिया का बेस्ट पेस अटैक बताया हैं। उनका मानना है कि आज के हालातों के ठीक उलट 2000 और 2015 के बीच भारतीय पेस अटैक इतना अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक वर्ल्ड में बेस्ट है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा के अलावा और भी लोग अच्छा कर रहे हैं।
#VenkateshPrasad #JaspritBumrah #MohammedShami